MP 7 NEWS

Kukdeshwar: महाशिवरात्रि मेले का शुभारम्भ, नगर में निकली विकास यात्रा, विधायक व सांसद ने किया संबोधित…पढ़िए।

गांधीसागर का पानी मिलेगा, मनासा क्षेत्र को, लाड़ली बहना योजना में अब बहनो को मिलेंगे 12 हजार रु

कुकड़ेश्वर – विश्व की द्वितीय, हजारो मुख वाले शिवलिंग वाले कुकड़ेश्वर नगर में श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर कुकड़ेश्वर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दस दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन 18 फ़रवरी से शुरू हुआ। नगर पंचायत कुकड़ेश्वर द्वारा आयोजित इस 10 दिवसीय धार्मिक व व्ययसायिक मेले का विधिवत शुभारम्भ भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव जी का सुबह 8 बजे जलाभिषेक वैदिक मंत्रोचार का साथ सम्पन्न हुआ। ततपश्चात मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। मेला प्रांगण में नगर पंचायत कुकड़ेश्वर द्वारा आयोजित मंचीय कार्यक्रम में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, पवन बारिया एस.डी.एम., उर्मिला महेंद्र पटवा अध्यक्ष नप कुकड़ेश्वर, सिमा तिवारी अध्यक्ष नप मनासा, सोनाली उज्ज्वल पटवा उपाध्यक्ष नप, कैलाश घाटी विधायक प्रतिनिधि, मदन रावत अधक्ष्य मण्डल कुकड़ेश्वर, के.जी पाटीदार जिला मंत्री भाजपा सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।


नगर गौरव दिवस व महाशिवरात्रि पर्व सहित मेला शुभारम्भ पर विधायक माधव मारू व अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने सभी को बधाई प्रेषित की। ततपश्चात 11 बजे विकास यात्रा की शुरुवात नो कन्याओ के पूजन व कलश यात्रा सहित डीजे के साथ श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण से शुरू हुयी। जो की गायरी चौक, रंगारा चौक, तंबोली चौक, नीम चौक, पटवा चौक, भटवाड़ा मौहल्ला, मीणा चौक, ब्राह्मण मोहल्ला होते हुए पटवा स्मारक तक पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर करते हुए किये गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। मंचीय आयोजन में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए आयोजन की शुभारम्भ हुआ। मंच पर मंचासीन अतिथि में सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। वही विषयक माधव मारू ने मनासा क्षेत्र का जो विकास हुआ है वो भाजपा सरकार के कार्यकाल में व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ है। मनासा क्षेत्र को अतिशीघ्र गांधीसागर बाँध के पानी का लाभ मिलने वाला है। वन्ही मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की है जिसमे प्रदेश की सभी बहनो को 12 हजार रु प्रतिवर्ष मिलेंगे।

कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठजन, मातृशक्ति, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित नगर व क्षेत्रवासी शामिल थे। कुकड़ेश्वर नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, मेला अध्यक्ष राजू रामचन्द्र खाती सहित मेला अधिकारी गौरव आचार्य व प्रभारी मुकेश माली व सभी पार्षदगण ने उपरोक्त आयोजन में सहभागिता निभाई। नगर परिषद कुकड़ेश्वर ने सभी नगरवासियो से क्षेत्रवासियों से 10 दिवसीय मेले में पधारने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन पार्षद सुनील तेजावाला ने किया व आभार सोनाली उज्जवल पटवा उपाध्यक्ष ने व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज