MP 7 NEWS

Collctor: कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक, दिए निर्देश…पढ़िए।

नीमच – कलेक्टर कार्यालय सभा गृह में बुधवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, विशेष लोक अभियोजक, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में जिला संयोजक राकेश कुमार राठौर ने पूर्व में एक दिसंबर 2022 को आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया। बैठक में म.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत पुलिस विभाग में पंजीबद्ध प्रकरणों, प्रस्तुत चालान एवं स्वीकृत राहत राशि, विशेष न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की वर्तमान स्थिति आदि की समीक्षा कर, सदस्यों को अवगत कराया। अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र तत्‍परतापूर्वक बनाने के सुझाव दिये गये। अनुसंधान में लंबित एवं विशेष न्यायालय में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज