कैलाश राठौर, वरिष्ठ पत्रकार
कुकड़ेश्वर – विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ महासभा नीमच जिलाध्यक्ष रमेश धनगर डसानी ने मध्य प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह दतिया की सहमति से विमुक्त घुमक्कड़ महासभा के कुकडेश्वर मंडल अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार धनगर रुपपुरा को नियुक्त किया गया है।