मंदसौर – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया है कि निजी क्षेत्र में सिक्योरिटी फोर्स की कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड जिला नीमच द्वारा विकासखंड स्तरीय पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड स्तरीय सुरक्षा गार्ड पद पर भर्ती हेतु शिविर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में 20 फरवरी , ग्राम पंचायत दलोदा में 21 फरवरी, जनपद पंचायत सीतामऊ में 22 फरवरी, जनपद पंचायत मंदसौर में 23 फरवरी, जनपद पंचायत भानपुरा में 1 मार्च एवं जनपद पंचायत गरोठ में 2 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में बेरोजगार युवाओं को कक्षा 10वीं में पास एवं 21 वर्ष से 30 वर्ष उम्र, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलो एवं चेस्ट 80 से 85 शारीरिक रूप से सक्षम हो वह युवा नीमच स्थित प्रशिक्षण संस्था में 1 माह का प्रशिक्षण हेतु पंजीयन शुल्क ₹350 शिविर के दौरान रहेगा। नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण एवं कीट हेतु 12500 प्रशिक्षण के दौरान जिसका भुगतान चयनित उम्मीदवार को स्वयं वहन करना होगा।