
डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना का लाभ पाकर खुश है दुलेश
टेलरिंग मटेरियल विक्रय कार्य कर बढाई आमदनी
नीमच – डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपये का ऋण पाकर अपनी टेलरिंग मटेरियल विक्रय की दुकान संचालित कर, नया बाजार नीमच के अनुसूचित जाति के युवक दुलेश कुमार पिता भंवरलाल की आमदनी काफी बढ गई है। पहले वह इस कार्य को छोटे स्तर पर करते थे। इससे उन्हे 5 से 7 हजार रूपये की आय होती थी।

ऐसे में उन्हे समाचार पत्रों के माध्यम डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत के बारे में पता चला, तो उन्होने जिला अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। दुलेशकुमार को बैंक आफ बडोदा नीमच शाखा से डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपये का ऋण मिला। इससे उन्होने पर्याप्त मात्रा में टेलरिंग मटैरियल क्रय कर, विक्रय करना प्रारम्भ कर दिया। अब दुलेश को प्रतिमाह 15 से 16 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। वे अपने पॉच सदस्यीय परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर रहे है। दुलेशकुमार इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्यवाद दे रहे है।

Author: MP7 News



