
दिनेश खींची “सेन”
मनासा – विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नीमच के विद्यार्थियों ने बॉटनी एवं केमिस्ट्री के प्रोफेसर्स के साथ शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वकर्मा बैम्बू फॉर्म, भाटखेड़ी (फूड फ़ॉरेस्ट) का विजिट किया। जहां पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के औषधीय महत्व के पौधों के साथ साथ, जैव विविधता को देखा एवं समझा व बांस के जंगल में खूबसूरत गुफाओं में फोटोग्राफी का आनंद लिया। खेत पर प्रगतिशील किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा ने औषधीय पौधों के महत्व के साथ साथ शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय बांस मिशन एवं नंदन फलोद्यान की जानकारी भी दी।

Author: MP7 News



