रामपुरा – 14 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर दुधलाई द्वारा आयोजित मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावक माता-पिता सहित विद्यालय पधारें और उनके भैया बहनों द्वारा माता-पिता को पूजा अर्चना की गई, आरती की गई। साथ ही इस अवसर पर संयोजक मंडल अभिभावक, आचार्य परिवार, विशेष रूप से सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधानाचार्य महेश खिंची द्वारा किया गया एवं अंत में आभार विद्यालय के सहायक आचार्य मनोज आर्य द्वारा प्रकट किया गया।