मनासा – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद पंचायत मनासा द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को रुपए 11000 की राशि चेक द्वारा एवं ₹ 38000 की उपहार सामग्री निकाय द्वारा प्रदान की जावेगी। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों द्वारा उपहार भी दिए जा सकेंगे। योजना अंतर्गत आय का कोई बंधन नहीं रहेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू एवं वर को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन विवाह दिनांक के 15 दिन पूर्व करना होगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
पात्रता के मापदंड 1 .वधू मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो 2.वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर ली गई हो।
आवश्यक दस्तावेज :-
- वधू/वधू के मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र।
- वधू व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति।
- वधू व वर का आधार कार्ड की छाया प्रति।
- वधू व वर का आयु प्रमाण पत्र।
- वधू व उसके वर के पासपोर्ट साईज के नवीन 2-2 फोटोग्राफ।
- वधू व वर का मोबाईल नंबर।
- कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक न्यायालय के आदेश की प्रति।
- यदि वधू या अभिभावक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है तो उसकी छाया प्रति( यदि हो तो)