MP 7 NEWS

Valentineday: वैलेंटाइन डे का कड़ा विरोध करेगा बजरंग दल…पढ़िए।

रिपोर्ट – दिनेश खींची “सेन”

मनासा – वर्तमान समय में वैलेंटाइन डे के नाम पर हिंदू धर्म की संस्कृति को आहत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें प्रेम के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है एवं लव जिहाद जैसे मामले को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वैलेंटाइन डे का विहिप बजरंग दल प्रखंड मनासा इसका पुरजोर विरोध करेगा। बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने बताया कि बजरंग दल सच्चे प्रेम के खिलाफ नहीं है।

पर वैलेंटाइन डे के नाम पर सार्वजनिक स्थानों जैसे – गार्डन, होटल, पब्लिक प्लेस जैसे स्थानों पर भारतीय संस्कृति को दूषित एवं अश्लील हरकतें करने का प्रयासः किया जाता है। लेकिन इस बार ऐसी कुछ अप्रिय घटना ना हो। इसके लिए नगर एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर बजरंग दल की कड़ी नजर रखी जायेगी। ओर ऐसी किसी भी तरह की हरकत करते हुए पाये जाने पर उसको बजरंग दल छोड़ेगा नहीं। अतः आप सभी से निवेदन है कि आप किसी भी प्रकार का ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे बजरंग दल को कुछ कदम उठाना पड़े।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज