MP 7 NEWS

Mela: कुकड़ेश्वर में महाशिवरात्री मेले का भव्य आयोजन 18 फरवरी से…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुकड़ेश्वर नगर के दिव्य चमत्कारी सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर 10 दिवसीय महाशिवरात्री मेले का आयोजन दिनांक 18 फरवरी से 2023 से 27 फरंवरी 2023 तक किंया जावेगा। उक्त जानकारी मु.न.पा. अधिकारी कमलसिंह परमार ने देते हुये बताया गया कि उक्त मेले में दुकाने लगाने हेतु प्लाटो का वितरण दिनांक 15 फरवरी एवं 16 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से मेला प्रांगण पर किया जावेगा। इस वर्ष मेला परिसर में पर्याप्त जगह नहीं होने से प्लाट “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर निलामी बोली लगाई जाकर अधिकतम बोलीदार को दिये जावेगे।

नगर परिषद द्वारा मेला समिति का गठन किया गया है। मेला समिति के अध्यक्ष राजु रामचन्द्र खाती पार्षद को बनाया गया है एवं सम्पूर्ण परिषद को मेला समिति सदस्य बनाये गये है। मेला समिति अध्यक्ष राजु रामचन्द्र खाती के द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्री मेले का शुभारम्भ 18 फरवरी को होकर मेले को अधिक भव्यता देने के लिये मेले में भजन संध्या, रंगारंग राजस्थानी कार्यक्रम, रंगारंग आर्केस्ट्रा, देशभक्ति कार्यक्रम, लाफ्टर शो आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। इसके साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेन्द्र पटवा एवं परिषद सदस्यो द्वारा नगर व आस-पास क्षेत्र के व्यापारियो एवं धर्मप्रमी जनता से अनुरोध किया है कि परिषद द्वारा आयोजित उक्त मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मेले को भव्यता प्रदान करे व मेला आयोजन को सफल बनावे। मेले में दुकान लगाने वाले व्यवसायी मेला संबंधि जानकारी के लिये गौरव आचार्य मेला अधिकारी (मो. 9425974973), मुकेश माली मेला प्रभारी (मो. 9301355077) से सम्पर्क कर सकते है ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज