नीमच – नीमच-सिंगोली रोड़ पर ग्राम दड़ौली के समीप एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गया। घटना में वाहन में सवार दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई, घटनाक्रम सोमवार शाम करीब 4 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम दड़ौली से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मोरवन की और अंधे मोड़ पर एक पिकअप वाहन एमपी.44.जी.1128 असंतुलित होकर पलटी खा गई, घटना की सुचना मिलते ही डिकेन चैकी पर की डायल-100 और उसमे तैनात धमेन्द्र गेहलोद और शीतल धाकड़ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पिकअप वाहन को वाहनों की मदद से सीधी कर आवागमन शुरू कराया। हादसे का कारण पिकअप वाहन कबानी का बोल्ड टूटना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।