MP 7 NEWS

ACCIDENT: ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत…पढ़िए।


नीमच (NEEMUCH) – ट्रेन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत। दुर्घटना (accident) की सूचना मिलते ही बघाना थाना पुलिस (baghana thana police) मौके पर पहुंची धनेरिया कला अंडरब्रिज के पास यह घटना हुई अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट (hit by train) में आने से उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (GRP) और बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस (police) ने अज्ञात व्यक्ति के शव को पीएम के लिए अस्पताल (hospital) पहुंचाया। पुलिस उक्त व्यक्ति की पहचान के प्रयास कर रही है। मौके से एक मोटरसाइकिल (moter cycile) भी मिली है जिसका नंबर आरजे 09 एसपी 1281 है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज