MP 7 NEWS

Muskan: मनासा पुलिस की एक और मिली सफलता…पढ़िए।

03 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिग बालिका कोकिया सुरक्षित बरामद

मनासा – पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक/बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक / बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एस.एस. कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आर.सी. दांगी व टीम द्वारा 03 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद किया है।

नाबालिग बालिका के न्यायालय के समक्ष कथन करवाकर, माता पिता के सुपुर्द किया

दिनांक 03.02.2022 को थाना मनासा क्षैत्रांतर्गत ग्राम पडदा
से नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 46/2023 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दोराने विवेचना नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) जो कि महाराष्ट्र अपने भुआ के घर चली गयी थी। जिसे परिजनो को साथ लेकर बरामद किया गया तथा नाबालिग बालिका के माननीय न्यायालय के समक्ष कथन करवाकर माता पिता के सुपुर्द किया गया है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि. रंजना डाबर, सउनि आनंद निशाद, सउनि महैश गिरोटीया, मआर कुमकुम, मआर पूर्णिमा तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज