
मनासा – आम आदमी पार्टी विधानसभा 228 का आज मनासा स्थित कॉलेज के पास बालाजी मंदिर पर एक दिवस्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजिन किया गया। जिसमे केंद्रीय कमेटी दिल्ली से सूरज वर्मा पर्यवेक्षक के रूप में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिये शामिल हुवे। जिसमे उनके द्वारा आगामी विधानसभा को लेकर अहम मुद्दों पर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। वही आने वाले चुनाव में किस तरह पार्टी को मजबूत कर, पूरे प्रदेश में अपनी जड़े जमा कर बैठी हुवी भाजपा पार्टी के कुशासन को कैसे उखेड़ कर फेखना है? उसके लिये हमें नगर – गाँव ओर हर गाँव के वार्ड के हिसाब से सक्रिय कमेटियां बना कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है।
केंद्रीय कमेटी द्वारा 7471111150 मोबाइल नम्बर जारी
वही आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी रमेश गुर्जर ने बताया कि केंद्रीय कमेटी द्वारा 7471111150 मोबाइल नम्बर जारी किया गया है। इस नम्बर पर कॉल करवाकर हमे नये सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करना है। कॉल से नये सदस्य बनने पर सदस्यों को सदस्यता संख्या पार्टी द्वारा जारी की जायेगी। जो एक app में जोड़ने के बाद पार्टी द्वारा सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र मोबाइल पर ही दिया जायेगा। मनासा तहसील के जिस गाँव मे पहले से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है। वहा वार्ड कमेटी ओर ग्राम कमेटी के जरिये संघटन का विस्तार किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान नीमच से नवीन अग्रवाल, बाबूलाल दिवान, कन्हैयालाल राठौड़, देवीलाल मेघवाल, मंगल अखावत, कमलेन्द्र सिंह भदौरिया एवं बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण में मौजूद रहे।

Author: MP7 News



