MP 7 NEWS

OMG: 6 बेटियों के बाप ने, 24 साल की युवती के साथ रचाई शादी…पढ़िए।

अयोध्या – विवाह में लड़की व उसके घरवालों की रजामंदी भी बताई। रविवार को सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी मंदिर में अपने से 42 साल छोटी युवती नंदनी यादव उम्र 24 वर्ष के साथ रविवार को सात फेरे लिए। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक 65 साल के बुजुर्ग और 6 बेटियों के बाप ने 24 साल की युवती के साथ शादी रचाई है। जानकरी के अनुसार बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैना बाद पूरे चौधरी गांव के निवासी बुजुर्ग नकछेद यादव, उम्र 65 वर्ष ने रविवार को सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी मंदिर में अपने से 42 साल छोटी युवती नंदनी यादव उम्र 24 साल के साथ रविवार को सात फेरे लिए। नकछेद यादव के पहले से ही छह पुत्रियां है, जिनका विवाह हो चुका है।

विवाह में लड़की व उसके घरवालों की रजामंदी भी बताई

सभी अपने ससुराल में अपने पति व बच्चों के संग खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं। शादी के मौके पर दोनों पक्ष के लोग मौजूद थी, विवाह में लड़की व उसके घरवालों की रजामंदी भी बताई जा रही है। बुजुर्ग का कहना है कि पत्नी के मौत के बाद अकेलापन दूर करने के लिए उसने यह शादी रचाई है। बुजुर्ग ने अपनी दूसरी शादी में जमकर डांस किया। यह युवती रांची की बताई जा रही है। वृद्ध ने बताया कि उसकी छह बेटियां हैं और उनकी शादी हो चुकी है। सभी ससुराल में हैं। पत्नी की मौत के बाद वह काफी अकेलापन महसूस कर रहा था इसलिए उसने दूसरी शादी की है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज