MP 7 NEWS

Jiran: पुलिस ने बाइक चोरी कर ले जा रहे चोर को पकड़ा…पढ़िए।

जीरन – बाइक चोरिया भी धड़ल्ले से हो रही है तो पुलिस भी पूरी तरह सजग है। मुखबिर की सुचना पर जीरन पुलिस ने बाइक चोरी कर ले जा रहे चोर को बड़ी कार्यवाही करते हुए पकड़ा है। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सूंदरसिंह कनेश के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने हेतु धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक 29 जनवरी 2023 को फरियादी ने थाना जीरन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी मोटरसाईकिल बजाज पल्सर नम्बर एम.पी. 44 एम.यु. 0472 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस पर से पुलिस थाना जीरन पर अप. क्र. 31/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर, विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर से आरोपी ईश्वरलाल पिता अमरिया मीणा, उम्र 22 साल, निवासी उमरिया पाडा, थाना घंटाली, जिला प्रतापगढ, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाई में उपनिरीक्षक रमेशचंद्र खंडेलवाल, कार्य. प्र.आर. अमित भावसार, प्र.आर. साइबर सेल प्रदीप शिंदे, आर. श्रीपालसिंह चंद्रावत, आर. विजयपालसिंह, आर. जयराम का योगदान सराहनीय रहा।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज