MP 7 NEWS

Big News: परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन, ली अंतिम सांस दुबई के अस्पताल में…पढ़िए।

Parvej_musrraf

दिल्ली – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। परवेज मुशर्रफ पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। रविवार को दुबई के अस्पताल में परवेज मुशर्रफ ने आखिरी सांस ली। वे विगत वर्ष 2016 से दुबई में ही रह रहे थे। परवेज मुशर्रफ का इलाज संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था। खबर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक है।

परवेज मुशर्रफ लंबे वक्त से थे बीमार

एमाइलॉयडोसिस की शिकायत के बाद मुशर्रफ को पिछले साल 10 जून को संयुक्त अरब अमीरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो धीरे-धीरे मल्टी ऑर्गन फेल्योर में बदल गया। उन्हें पिछले साल जून में वेंटिलेटर पर रखा गया था। लंबे समय की बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज