MP 7 NEWS

Vikasyatra : जिले के इन गांवों में सोमवार को पहुंचेगी विकास यात्रा…पढ़िए।

Neemuchvikasyatra

नीमच – प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। सोमवार 6 फरवरी को विकास यात्रा जावद क्षेत्र में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्‍व में प्रात: 9.30 बजे जराड से प्रारंभ होकर फुसरिया, चकसोडीजर, बडी, धनगांव, धारडी, कदवासा, पलासिया होते हुए थडोद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।

Om prakash saklecha

मनासा क्षेत्र में 6 फरवरी को विकास यात्रा

मनासा क्षेत्र में 6 फरवरी को विकास यात्रा विधायक अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में प्रात: 9 बजे मजीरिया से प्रारंभ होकर जमालपुरा , बारवाडिया, सारलमाला, मगरदा, चंद्रपुरा, नरवाली, गोपालपुरा, अमरपुरा ब्‍लाक होते हुए बैसला पहुंचेगी।

Aniruddh madhaw maru

नीमच क्षेत्र में 6 फरवरी को विकास यात्रा

Dilipsingh parihar

विधायक दिलीप सिह परिहार के नेतृत्‍व में नीमच क्षेत्र में 6 फरवरी को विकास यात्रा हनुमंत्‍या पंवार से प्रारंभ होकर सिरखेडा, ढाबा, लसुडी तंवर, जवासा बोरखेडी पानडी, आक्‍या, खेताखेडा, चारण, निपानिया, पिपलिया नाथावत, झालरी मेलकी, रेवली, देवली होते हुए पिपलोन पहुंचेगी, जहां जनसभा होगी। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्‍य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन शामिल होंगे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज