
नारायणगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक
पदार्थ तस्करों के विरुध्द की गयी कार्यवाही
स्विफ्ट डिजायर कार में ले जाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोड़ाचुरा किया बरामद
मल्हारगढ (Malhargadh) – पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04 फरवरी 2023 को थाने पर झारड़ा-हरमाला रोड़ पर पुलिया के पास दुर्घटना की सुचना प्राप्त होने पर सुचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी। जहां बलेनो कार रोड़ से नीचे खेत में क्षतिग्रस्त पड़ी बलेनो कार क्रमांक MP44CA9913 हुई थी एवं स्विफ्ट डिजायर कार रोड़ किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी थी। स्विफ्ट डिजायर कार में काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में डोड़ाचुरा भरा हुआ दिख रहा था। जो स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेते कार में 06 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला। जो उक्त कार एवं डोडाचूरा को जप्त किया जाकर थाना नारायणगढ़ पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 44/2023 धारा 8/15 NDPS Act के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मश्रुका – कुल 130.73 किलोग्राम डोड़ाचुरा कीमती 195000/- रुपये व स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP13 CB5935 कीमती 400000/- रुपये
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरिक्षक संजय प्रताप सिंह, कार्य.प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक उदल सिंह, आरक्षक संजय धनगर, आरक्षक शिवलाल पाटीदार, आरक्षक जुगल किशोर, आरक्षक हुकुम सिंह की सराहनिय भूमिका रही।
DODACHURA #स्विफ्टडिजायरकारसेडोडाचूरा_जप्त #Dodachura_seized_from_Swift_Dzire_car #kar_se_dodachura_japt #mp7news

Author: MP7 News



