MP 7 NEWS

Manasa: चोरो का आतंक, बढ़ती वारदात, परेशान ग्रामीणजन ने थाने में दिया ज्ञापन…पढ़िए।

मनासा (दिनेश खींची “सेन”) – मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटखेडी के ग्रामीणजन चोरों के आतंक से परेशान है। दरअसल, लगातार कई समय से चोर, हथियार के साथ देर रात गाँव मे घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पिछले महीने चोरों ने दो चार घरों में घुसकर खूब उत्पात मचाया। चोरी करने के साथ साथ, मकान मालिकों के साथ मारपीट भी की।

चोर बाड़े में गुसकर, मुर्रा भेस ओर बछड़ा चुरा ले गए

वही बीती शनिवार – रविवार की मध्यरात्रि में शुभम पिता देवीलाल चौधरी के बाड़े में गुसकर, मुर्रा भेस ओर बछड़ा चुरा ले गए। जिसकी कीमत करीब 1 लाख के आसपास है। मामले मे रविवार को देर शाम गाँव भाटखेडी के कई ग्रामीणजन मनासा थाने पहुचे व लिखित आवेदन मनासा थाना प्रभारी आर.सी. डाँगी को ज्ञापन सौंपा व उचित कार्यवाही की मांग कि। ग्राम पंचायत सरपंच मनोज पुरोहित ने बताया की गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। जिसमें सभी ग्रामीणजन और ग्राम रक्षा समित्ति के सदस्यो द्वारा भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया जावेगा। गॉव में 250 से अधिक अफीम काश्तकार है।अकेला आदमी घर पर रखवाली करेगा या खेत पर, चिंता का विषय है। ग्रामीण जनों ने मामला संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की मांग की ओर गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज